रामपुर । फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर दबंगों ने ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट कर उसके मुंह पर थूका। साथ ही कनपटी पर तमंचा सटाकर जान से मारने की कोशिश की। शिकायत पर दबंगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
राजीव कुमार पुत्र परमील सिंह निवासी पीपली नायक थाना टांडा , विकासखंड बिलासपुर की ग्राम पंचायत महूनागर के ग्राम विकास अधिकारी हैं। आज करीब 12 बजे ए डी ओ पंचायत कार्यालय में वह बैठे कुछ सरकारी कार्य कर रहे थे कि इस दौरान ग्राम महूनागर निवासी अफसान, उस्मान, आलमगीर और सब्बू कार्यालय में आ धमके। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए दबाव डालने लगे। विरोध करने पर चारों ने ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट की।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी राजीव कुमार के मुंह पर थूक दिया। राजीव कुमार का यह भी आरोप है कि दबंगों ने उसकी कनपटी पर तमंचा लगाकर जान से मारने की कोशिश की और गाली गलौज करते हुए एवं धमकाते हुए बाहर निकल गए। पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम विकास अधिकारी राजीव कुमार ने इस दौरान महूनागर के ग्राम प्रधान व एक अन्य व्यक्ति का होना गवाह के तौर पर तहरीर में बताया है।
थाना बिलासपुर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताते चलें कि आरोपी दबंगों में से एक पूर्व प्रधान भी रह चुका है और अक्सर विवादों में रहते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश सरगर्मी से कर रही है।