प्यार का खौफनाक अंजाम – नफीस ने मनप्रीत को प्यार करने की दी ऐसी सजा, जिसे सुनकर कलेजा कांप जाए

1 0
  • ट्रक में बैठाकर पहले बियर पिलाई, फिर नीचे धक्का देकर गिराया और ट्रक को आगे पीछे करके कई बार कुचला

बिजनौर। प्यार करने की ऐसी खौफनाक सजा कि जिसे सुनकर ही कलेजा कांप जाए। मनप्रीत ने नफीस से प्यार ही तो किया था, लेकिन नफीस के लिए तो वह केवल टाइम पास थी। नफीस ने पहले ट्रक के केबिन में बैठाकर मनप्रीत को बियर पिलाई। नशे की हालत में मनप्रीत के ऊपर पहले लोहे की रॉड से हमला किया फिर ट्रक से नीचे फेंक दिया था। जिसे ट्रक से बार.बार कुचला गया। फिलहाल पुलिस ने मनप्रीत के हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए मनप्रीत हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे 74 पर अफजलगढ़ क्षेत्र में गांव जिगरी वाला के पास मनप्रीत का क्षत विक्षत हालत में शव बरामद हुआ। पहचान मनप्रीत कौर पत्नी सुखबीर सिंह निवासी विक्रम पुरी थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड के रूप में हुई।

मनप्रीत के पति ने नफीस अहमद पुत्र जमीर अहमद गांव मनियावाला थाना अफजलगढ़ के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने नफीस अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी निशानदेही पर मृतका का आधार कार्ड और मोबाइल फोन समेत आला कत्ल लोहे की रॉड तथा ट्रक बरामद किया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मनप्रीत के साथ उसके प्रेम संबंध थे जोकि अब खुद को साथ रखने की जिद कर रही थी। जिसे लेकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। इसी से तंग आकर मनप्रीत को काशीपुर छोड़ने के बहाने ट्रक में ले गया। ट्रक के केबिन में ही नफीस ने मनप्रीत को बियर पिलाई और खुद भी पी। नशे की हालत में मनप्रीत और नफीस के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान नफीस ने लोहे की रॉड से मनप्रीत पर हमला किया। जिसके बाद लात मारकर ट्रक से नीचे फेंक दिया। हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए बार-बार ट्रक से मनप्रीत के शव को कुचला।

परिचित से करा दी थी मनप्रीत की शादी
अपने पति से अलग रह रही मनप्रीत की मुलाकात 2018 में काशीपुर में कपड़े की दुकान पर नफीस से हुई थी। नफीस ने तभी मोबाइल नंबर का आदान प्रदान किया। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए मनप्रीत लगातार साथ रहने की जिद कर रही थी। जिस से बचने के लिए नफीस ने 1 साल पहले कादराबाद के एक व्यक्ति से मनप्रीत की शादी कराई लेकिन इसके 10 दिन बाद ही मनप्रीत वहां से लौट आई थी। इसके बावजूद नफीस लगातार मनप्रीत से संपर्क में बना रहा। वारदात वाले दिन भी नफीस उसे काशीपुर से लेकर आया था। रात में 10:00 बजे वह काशीपुर लौटने की जिद करने लगी।

advertisement at ghamasaana