शादी में गया था परिवार, चोरों ने कर ली लाखों की लूट

bhaganpur news
1 0

भगवानपुर। कस्बे के पास गागहेलडी मार्ग पर एक मकान का ताला तोड़कर चोरों ने घर में रखे डेढ़ लाख रुपये की नगदी और जेवरात समेत लाखों की चोरी कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है।

भगवानपुर निवासी अफजाल ने अपना मकान भगवानपुर कस्बे के पास गागहेलड़ी मार्ग पर बना रखा है। मंगलवार को परिवार के सभी लोग शाम के समय कस्बे में एक युवक की शादी समारोह में शामिल होने गया था। करीब दो घंटे बाद जैसे ही वह मकान पर पहुंचे तो मकान का ताला टूटा हुआ देखकर उनके होश उड़ गए।

कमरों के अंदर रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखी डेढ़ लाख की नगदी, चांदी के तीन हार व सोने का एक कानो का टॉप्स और पायजेब आदि गायब थे। अफजाल ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। थानाध्यक्ष राजीव रौथाण ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

advertisement at ghamasaana