रामपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र के नालापार निवासी राशिद की पत्नि ने बीती रात भारत हॉस्पिटल में पुत्री को जन्म दिया । पहले भारत हॉस्पिटल ने उपचार का नौ हजार रूपए का खर्च बताया। इसमें दम्पति ने 8 हजार रूपए चुका दिया । डिस्चार्ज करते समय अस्पताल प्रशासन ने पति से ₹5000 और मांगे। मजदूरी करने वाले राशिद ने बिल से ज्यादा ₹5000 अदा कर करने में मजबूरी दिखाई और उनकी मिन्नतें कीं लेकिन अस्पताल प्रशासन ने नवजात और उसकी मां को बंधक बना लिया ।
अस्पताल प्रशासन ने कहा कि पहले रूपए ले आओ बाद में नवजात और उसकी मां को ले जाना। पीड़ित राशिद अस्पताल के बाहर खड़ा घंटो से रोता रहा ।
बता दें इस से पहले अस्पताल में अप्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा प्रसूता की आंतों को गर्भाशय में सिलने के प्रकरण में प्रसूता की मौत हो गई थी जिसके चलते अस्पताल को सील कर दिया गया था। बावजूद इसके भारत अस्पताल स्वास्थ विभाग से सांठगांठ करके बदस्तूर जारी है ।