बागपत में चालक के सिर में गोली मार एडीओ पंचायत की रिवाल्वर लूट ले गए बदमाश

2 0

बागपत। जनपद में बेखौफ बदमाशों ने सोमवार को कलक्ट्रेट के सामने एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह के चालक गौरव को सिर में गोली मार कर घायल कर दिया और उससे एडीओ पंचायत की लाइसेंसी रिवाल्वर लूटकर फरार हो गए। गंभीर हालत में चालक को जिला अस्पताल से गाजियाबाद रेफर किया गया है। दिनदहाड़े कलक्ट्रेट के सामने हुई दुस्साहसिक वारदात से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा है।
रठौड़ा निवासी गौरव बागपत ब्लॉक एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह की गाड़ी पर चालक है। विकास भवन में दोपहर बाद डीपीआरओ की बैठक थी। गौरव गाड़ी से एडीओ को लाया था। बैठक से पहले एडीओ अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर गाड़ी में ही गौरव के पास छोड़ गए। इसके बाद गौरव गाड़ी लेकर कलक्ट्रेट के सामने अविकसित कॉलोनी पहुंचा और गाड़ी हाईवे के किनारे खड़ी कर मीटिंग खत्म होने का इंतजार करने लगा।
चार बजे बैठक खत्म होने के बाद एडीओ ने गौरव को फोन किया तो उसका फोन रिसीव नहीं हुआ। बाद में किसी राहगीर ने फोन पर उन्हें गौरव को गोली लगी होने की जानकारी दी। इसके बाद एडीओ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। चिकित्सकों के अनुसार गोली गौरव के सिर में फंसी हुई थी, एक गोली सीने से पार होकर निकल गई। चालक का गाजियाबाद के यशोदा नर्सिंग होम में उपचार चल रहा है। सीओ अनुज मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। 

advertisement at ghamasaana