नई बाइक गड्ढे में दबा दी और लिखवा दी लूट की रिपोर्ट, मामला खुला तो सबके होश उड़ गए

2 0

सहारनपुर। लालच में इंसान कितने नीचे गिर जाता है, इसका उदाहरण तीतरो क्षेत्र में सामने आया। एक युवक ने फाइनेंस पर ली बाइक की किस्त अदा करने से बचने और क्लेम लेने के उद्देश्य बाइक लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी, जबकि बाइक को अपने ही मकान में गड्ढा खोदकर दबा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार इसका खुलासा किया है।


एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि थाना तीतरो क्षेत्र के गांव खानपुर गुर्जर निवासी खालिद ने बाइक लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी तीतरो विनय कुमार आजाद और उपनिरीक्षक लोकेंद्र राणा ने मामले की जांच की तो लूट की घटना फर्जी निकली। खालिद से ही पूछताछ में पता चला कि बाइक को अपने ही मकान में गड्ढा खोदकर दबा रखा है।

खालिद ने पुलिस को बताया कि बाइक उसने फाइनेंस कराकर ली थी, बाइक की किस्त नहीं दे पा रहा था। किस्त देने से बचने और क्लेम वसूलने के इरादे से उसने षड़यंत्र रचा था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बाइक, प्लास्टिक के कट्टे में डालकर दबाई पेट्रोल की टंकी व अन्य उपकरण बरामद कर लिए।

advertisement at ghamasaana