बारिश में धंस गई एक करोड़ की लागत से बनी सड़क, एक साल पहले ही हुआ था निर्माण

1 0

बुलंदशहर/खानपुर। जिले में सड़क निर्माण की गुणवत्ता बेहतर होने का दम भरने वाले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बुधवार को पोल खुल गई। बारिश में ही पिछले वर्ष एक करोड़ की लागत से बनाई गई सड़क जमीन में धंस गई। हालत यह है कि सड़क के धंसने से इलना-खानपुर-जाड़ौल मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। फिलहाल अधिकारी सड़क की मरम्मत कराने का दावा कर रहे हैं।

इलना-खानपुर-जड़ौल गुर्जर की मड़ैया मार्ग का निर्माण पिछले वर्ष 1.05 करोड़ की लागत से कराया था। अब हालत यह हुए कि बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में सड़क पूरी तरह से जमीन में धंस गई। लगभग 1.05 करोड़ की लागत से बने इस मार्ग का एक बड़ा भाग धंस जाने से एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन बाधित हो गया। सड़क जमीन में धंसने की सूचना पर लोक निर्माण विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया। हालांकि अफसर सड़क को ठेकेदार की गारंटी में होने की बात कह उसे सही कराने का दावा कर रहे हैं।

एक्सईएन लोक निर्माण विभाग जगदीश प्रसाद ने बताया कि सड़क के नीचे किसी जानवर ने अपना घर बना लिया था। जिसके चलते सड़क के नीचे की मिट्टी खिसक गई और सड़क धंस गई। सड़क की मरम्मत के आदेश ठेकेदार को दिए गए हैं।

advertisement at ghamasaana