लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पीजीटी-टीजीटी 2021 परीक्षा के परिणाम अगले सप्ताह से जारी हो सकते हैं। चयन बोर्ड पहले पीजीटी फिर टीजीटी के अंतिम परिणाम घोषित करेगा। क्योंकि पीजीटी लिखित परीक्षा के परिणाम जारी होने के दस दिन बाद साक्षात्कार शुरू होंगे।
चयन बोर्ड पहले 22 अक्तूबर से ही परिणाम जारी करने की तैयारी में था लेकिन तदर्थ शिक्षकों आवेदन में फ्रेश अभ्यर्थी के तौर आवेदन कर दिया था। कोर्ट के आदेश पर उन्हें आवेदन में यह जानकारी अपडेट करने का मौका दिया है। जिसकी अंतिम तिथि 22 अक्तूबर है। ऐसे में अब परिणाम अगले सप्ताह से जारी होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी-2021 की परीक्षा आठ-नौ अगस्त को हुई थी। जबकि पीजीटी की परीक्षा 17-18 अगस्त को संपन्न हुई थी। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड 31 अक्तूबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करे। इस बार टीजीटी में साक्षात्कार नहीं होना है। लिखित परीक्षा का परिणाम ही अंतिम परिणाम होगा। जबकि पीजीटी में साक्षात्कार होना है। ऐसे में चयन बोर्ड पहले पीजीटी के परिणाम विषयवार जारी करेगा। समय कम होने के चलते चयन बोर्ड ने इस बार परिणाम के बाद साक्षात्कार के लिए दिए जाने वाले 20 दिन के समय को कम कर 10 दिन कर दिया है।
पीजीटी के परिणाम जारी होना शुरू होने के दस दिन बाद ही साक्षात्कार शुरू हो जाएंगे। इसी बीच टीजीटी के विषयवार अंतिम परिणाम जारी होंगे। उपसचिव नवल किशोर ने बताया कि पूरी उम्मीद है कि अगले सप्ताह से परिणाम आने लगेंगे। पहले पीजीटी के परिणाम आएंगे। उसके बाद टीजीटी के विषयवार अंतिम परिणाम जारी होंगे।