26 को मुजफ्फरनगर में फिर होगी बड़ी पंचायत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने किया ऐलान

1 0

शामली। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि मुजफ्फरनगर में 26 सितंबर को होने वाली किसान पंचायत का कोई विरोध नहीं करेगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज में पांच सितंबर को किसान महापंचायत बुलाकर किसान हित के मुद्दे उठाए गए थे। मुजफ्फरनगर में 26 सितंबर की किसान पंचायत में किसान हित के मुद्दे उठाए जा रहे हैं। वह चाहते हैं कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार पर किसान दबाव बनाए।  

गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक ने मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज में 26 सितंबर को किसान पंचायत बुलाने की घोषणा कर रखी है। गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह मलिक की ओर से पंचायत के लिए खापों के चौधरियों को न्योता दिया गया। बालियान खाप और गठवाला के बहावड़ी थांबेदार श्याम सिंह को न्योता न दिए जाने के बाद शामली-मुजफ्फरनगर, बागपत जिले में 26 सितंबर को होने वाली पंचायत के विरोध की सुगबुगाहट खापों के चौधरियों और थांबेदारों में शुरू हो गई थी। 

वहीं मंगलवार को आखिरकार भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि मुजफ्फरनगर में होने वाली 26 सितंबर को किसान पंचायत का कोई विरोध नहीं है। वह भी किसान हित के लिए पंचायत कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि किसान हितों के मुद्दों के लिए बकाया गन्ना भुगतान, नया गन्ना मूल्य घोषित करने और तीन कृषि कानूनों की वापसी के लिए सरकार पर किसान संगठन दबाव बनाए।

उधर, गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि 26 सितंबर की पंचायत में बकाया गन्ना भुगतान, नए पेराई सत्र का 370 रुपये गन्ना मूल्य घोषित किए जाने और एनसीआर क्षेत्र में ट्रैक्टरों पर प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर बुलाई गई है। पंचायत में शामली, मुजफ्फरनगर व बागपत जिले के किसान आएंगे।

advertisement at ghamasaana