टोक्यो ओलम्पिक : तीन करोड़ रुपये में पड़ा मीराबाई का रजत पदक, अब राष्ट्रमण्डल खेलों की करेंगी तैयारी

1 0

नई दिल्ली। मीराबाई का ओलंपिक रजत पदक तीन करोड़ 11 लाख रुपये में पड़ा है। अमेरिका में 2017 में विश्व चैंपियन बनने के बाद से यह राशि मीरा की तैयारियों पर साई और वेटलिफंर्टग संघ ने खर्च की है।

साई ने मीरा की तैयारियों पर दो करोड़ 59 लाख 86 हजार और वेटलिफ्टिंग संघ ने साढ़े 51 लाख रुपये खर्च किए हैं।

साई ने मीरा पर उपकरण, अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट, राष्ट्रीय शिविर में उनकी तैयारियों, जेब खर्च, रहने-खाने पर खर्च किए हैं। वहीं मीरा को इसके बदले करोड़ों रुपये की बरसात होने जा रही है।

मणिपुर सरकार उन्हें एक करोड़ देने की घोषणा कर चुकी है। 50 लाख खेल मंत्रालय से, 40 लाख आईओए से उन्हें मिलेगा। मीराबाई अब राष्ट्रमण्डल खेलों की तैयारी में जुट जाएगी।

advertisement at ghamasaana