मुस्लिम धर्म अपना चुके तीन युवकों ने हिंदू धर्म में की वापसी

2 0

मुजफ्फरनगर। मीरापुर के गांव संभलहेड़ा स्थित सिद्धपीठ पंचमुखी महादेव मंदिर पर सोमवार को हवन कर कुछ समय पूर्व मुस्लिम धर्म अपनाने वाले तीन युवकों की मुंडन कराकर घर वापसी कराई गई। हिंदू जागरण मंच द्वारा आयोजित घर वापसी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
जनपद में अलग-अलग स्थानों पर रहने वाले तीन युवकों ने कुछ समय पूर्व दिग्भ्रमित होकर मुस्लिम धर्म अपना लिया था। मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने अग्रणी भूमिका निभाते हुए इन तीनों ही युवकों को समझा-बुझाकर हिंदू धर्म में वापसी करने के लिए मनाया था। मामले में तीनों युवकों की ओर से उनका धर्मांतरण कराने वाले आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।

सोमवार को हिंदू जागरण मंच ने उक्त तीनों ही युवकों की घर वापसी के लिए गांव संभलहेड़ा स्थित सिद्धपीठ पंचमुखी महादेव मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। सोमवार सुबह मंदिर परिसर में सबसे पहले तीनों युवकों के मुंडन कराए गए। इसके बाद उनकी शुद्धीकरण कराते हुए मंदिर में यज्ञ-हवन कर तीनों युवकों ने आहुति देकर विधिवत हिंदू धर्म में वापसी की।

योगेश आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन संपन्न कराया। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के पश्चिमी प्रदेश महामंत्री जितेंद्र बैंस ने कहा कि यदि कोई भटका हुआ नौजवान धर्म वापसी करना चाहता है तो उसका स्वागत और सम्मान किया जाएगा। इस मौके पर धीर सिंह प्रधान, नरेंद्र पंवार, अंकुर राणा, दीपा त्यागी, बागेश, वीरेंद्र त्यागी, अंजेश गुर्जर, रंजीत शर्मा, अनुज शर्मा, निखिल कुमार, अनार सिंह, बंटी, वैभव, राजकुमार, दीपक धीमान, अश्वनी उपाध्याय और कमलदीप आदि मौजूद र

advertisement at ghamasaana