हरिद्वार। अभी विधानसभा चुनाव दूर है तो टिकट का भी पता नहीं है कि किस सीट पर किसको हो, लेकिन परिवर्तन यात्रा में ही समर्थकों ने अपने नेता विधायक बना दिए। यही नहीं किसी ने मिशन तो कोई टी शर्ट और रथ से अपनी पहचान कराकर टिकट पाने को दमखम दिखाते हुए नजर आए।
कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा से चुनावी बिगुल फूंक दिया है तो विधानसभा टिकट के दावेदार भी कहां पीछे रहने वाले थे। दावेदार अपने नाम की तख्तियों पर मिशन 2022 के साथ परिवर्तन यात्रा में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे तो कोई टी-शर्ट से अपनी पहचान करता हुआ नजर आया तो किसी ने रथ का सहारा लिया। जिन विधानसभा क्षेत्रा में आज परिवर्तन यात्रा को जाना भी नहीं था, वहां के टिकट दावेदार भी हरिद्वार पहुंच गए। मजे की बात तो यह रही कि परिवर्तन यात्रा में समर्थक अपने नेताओं को विधायक कहकर नारे लगाते रहे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष से लेकर प्रदेश प्रभारी के सामने अपनी मजबूत दावेदार पेश करने के लिए टिकट के दावेदारों ने यह फंडा अपनाया, मगर परिवर्तन यात्रा में अपने गए यह तौर तरीके टिकट के लिए कितने कामयाब होते हैं यह तो अब आने वाला समय ही बताएगा।