Muzaffarnagar news : सिसौली नगर पंचायत के लिए टिकैत परिवार ने नहीं किया मतदान

Bhakiyu President Naresh Tikait
0 0

मुजफ्फरनगर। नगर पंचायत सिसौली के लिए टिकैत परिवार ने मतदान नहीं किया। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सभी प्रत्याशी हमारे परिवार से हैं। ऐसे में तय किया गया कि जनता जो फैसला करेगा, उसमें ही हमारी सहमति होगी।

बृहस्पतिवार को नगर निकाय के लिए पहले चरण का मतदान हुआ। कसबे में मतदान को लेकर सुबह से ही उत्साह रहा। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के पट्टी चौधरान स्थित आवास पर लोगों की आवाजाही रही। भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि तय किया गया कि कसबे में किसी के लिए मतदान नहीं करेंगे।

चुनाव शांतिपूर्ण चल रहे हैं। आसपास के जिलों में शांति है, यह बेहद अच्छी बात है। भाईचारा कायम रहना चाहिए, किसी तरह का माहौल खराब नहीं होना चाहिए। नगर पंचायत के चुनाव में सिसौली की जनता के फैसले में ही हमारी सहमति होगी। जनता शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से अपना मतदान करें। उधर, दिनभर भाकियू अध्यक्ष अपने आवास पर ही रहे।

advertisement at ghamasaana