‘नई दिल्ली। बिग बॉस 13’ से लोकप्रियता हासिल करने वाली ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ यानि शहनाज गिल के भाई शहबाज ने दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को खास ट्रिब्यूट दिया है। उन्होंने अपने हाथ पर एक्टर का चेहरा टैटू कराया है।
इस टैटू के नीचे शहनाज का भी नाम लिखा हुआ है, जोकि शहबाज ने काफी समय पहले ही टैटू कराया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। गौरतलब है कि 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक के कारण सिद्धार्थ का अचानक निधन हो गया था।
उनकी मौत की खबर ने सभी को झकझोर दिया था। उनकी खास दोस्त शहनाज भी पूरी तरह से टूटी नज़र आई थीं। ऐसे में अपनी बहन को हिम्मत देने के लिए शहबाज ने ये कदम उठाया है। इससे पहले शहनाज के पिता ने भी उनके लिए खास टैटू बनवाया था।