बस्ती। जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र स्थित मंडी समिति परिसर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक छुट्टा सांड़ ने परिसर में मौजूद व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया। घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक की पहचान जैसराज (50 वर्ष), पुत्र रघुवर यादव, निवासी तेलियाडीह, थाना वाल्टरगंज के रूप में हुई है। वह लंबे समय से ट्रक लेकर मंडी समिति परिसर में लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य करते थे।
भीड़ का हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने लापरवाह प्रशासन और छुट्टा जानवरों की बढ़ती समस्या को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही सीओ सतेन्द्र भूषण तिवारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ तिवारी ने बताया कि “विधिक प्रक्रिया चल रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखी गई है।”
स्थानीय प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटना के बाद एक बार फिर छुट्टा जानवरों की समस्या सुर्खियों में आ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंडी परिसर समेत शहर के कई हिस्सों में छुट्टा जानवर खुलेआम घूमते रहते हैं और कई बार लोगों पर हमला कर चुके हैं। बावजूद इसके, प्रशासन और नगर पालिका इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।
स्थानीय लोगों की मांग
- छुट्टा जानवरों को तत्काल पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाए
- मंडी समिति परिसर को सुरक्षित बनाया जाए
- पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए
- प्रशासन इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करे

