
लखनऊ। प्रयागराज में हुई महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में गिरफ्तार उनके शिष्य आनंद और आद्या तिवारी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं आज महंत के शव का पोस्टमार्टम भी किया जाएगा। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं।
आनंद गिरी और आद्या तिवारी कोर्ट में पेश किए जाएंगे। इसके बाद पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी। दोपहर 12 बजे के बाद ही पेशी होने की उम्मीद है। दोनों आरोपियों को पुलिस लाइन में रखा गया है।
महंत नरेंद्र गिरी के शरीर को प्रयागराज के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये लाया गया। पांच डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा जिसकी वीडियोग्राफ़ी भी की जायेगी।पोस्टमॉर्टम के बाद आज ही महंत नरेंद्र गिरि को मठ बाघंबरी गद्दी में ही भू.समाधी दी जाएगी, अपने सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि में लिखा है कि उन्हें उनके गुरु की समाधि के बगल में ही स्थित नींबू के पेड़ के पास समाधि दी जाए।
महंत नरेंद्र गिरी के चचेरे भाई ने की सीबीआई जांच की मांग। कहा वह आत्महत्या नहीं कर सकते, उनके साथ कुछ न कुछ गलत हुआ है। भाई ने सुसाइड नोट पर भी सवाल खड़े किए। प्रतापपुर ब्लॉक के छतौना गांव के रहने वाले थे मंहत नरेंद्र गिरी।
5 डॉक्टर्स का पैनल करेगा पोस्टमॉर्टमए, पैनल में 2 विशेषज्ञ MLN मेडिकल कॉलेज, 2 डॉक्टर जिला अस्पताल और सीएमओ के अधीन तैनात एक डॉक्टर, सभी डॉक्टर्स के नाम गुप्त रखे गए हैं, रिपोर्ट मौके पर ही सील की जाएगी, पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।महंत नरेंद्र गिरि को आज दोपहर 12 बजे दी जाएगी अंतिम विदाईए उनके गुरु भगवान गिरी की समाधि के पास दी जाएगी भू.समाधिए 10 बजे शव को फूलों से सजे विशेष रथ से संगम ले जाया जाएगाए अखाड़ो के महंत मौजूद रहेंगे।
बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी घोषित करने पर पंच परमेश्वर करेंगे अंतिम फैसला, नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट में बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी बनाए जाने का किया है जिक्र। महंत नरेंद्र गिरी आत्महत्या मामले में संदीप तिवारी गिरफ्तार सुसाइड नोट में संदीप तिवारी का जिक्र है पहले से गिरफ्तार आद्या तिवारी का बेटा है संदीप तिवारी संदीप तिवारी को भी प्रयागराज पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी ।