कछुए की तस्करी के आरोप में दो भाई गिरफ्तार, आठ कछुए बरामद

1 0

शामली। शहर कोतवाली पुलिस ने कछुए की तस्करी के आरोप में सहारनपुर निवासी दो सगे भाइयों का‌े गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से प्रतिबंधित इंडियन टैंट टर्टल प्रजाति के आठ कछुए बरामद किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध वन जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बुधवार सुबह को शहर कोतवाली पुलिस को गश्त चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि दो लोग कछुए की तस्करी करते हैं और थोड़ी देर में दिल्ली बस स्टैंड शामली में आने वाले हैं। इस सूचना पर वन विभाग को सूचना दी गई।

वन विभाग से वन दरोगा आदित्य शर्मा टीम के साथ मौके पर बुलवाया गया। इसके बाद कोतवाली पुलिस और वन विभाग की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी लेने पर उनके कब्जे से डिब्बे में रखे गए प्रतिबंधित आठ कछुए बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी सगे भाई राशिद व शाकिर पुत्र नफीस निवासी आजाद कालोनी गली नंबर चार सहारनपुर हैं। उनसे बरामद कछुए इंडियन टैंट टर्टल प्रजाति के बताए गए हैं। पूछताछ में बताया कि कछुओं को दिल्ली बेचने के लिए ले जा रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध वन जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

advertisement at ghamasaana