सावधान…, खड़े वाहनों से टायर और सामान गायब कर रहा गिरोह

1 0

मेरठ। जिले में शहर से देहात तक हिंदी में चोरों का एक अजीब गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह घर के बाहर खड़े वाहनों के टायर से लेकर अन्य सामान निकाल कर ले जाता है।

वरदात के दौरान कुछ वाहनों में तो तोड़फोड़ तक की गई है। कांकरखेड़ा के कासिमपुर में भी ऐसी ही घटना सामने आई है। इसमें एक प्लांय के बाहर खड़ी कार के नीचे इंटें लगाकर चारों पहिये निकाल लिए गए।

कार मालिक अमरदीप का कहना है कि उसका मकान मंडी के पास है। वहां कार खड़ी करने की जगह नहीं है। इसलिए प्लांट के सामने गाड़ी को लगा दिया था। उन्होंने बताया कि चोरों का यह गिरोह आसपास के क्षेत्रों तक सक्रिय है।

इससे पहले भी कुछ वाहनों में तोड़फोड़ और चोरी की घटनाएं हो चुकी है। इसके बावजूद पुलिस नियमित रूप से गश्त नहीं कर रही है। इसी कारण अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं।

advertisement at ghamasaana