जून 2022 तक नौकरी गई तो मिलेगा बेरोजगार भत्ता, जानिए कैसे

1 0

देहरादून। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के लाभार्थी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना की अवधि 2022 तक बढ़ा दी गई 1 ईएसआई की 185वीं बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तय किया गया कि अटल चीमित व्यक्ति कल्याण योजना की अवधि अब अगले साल 30 जून तक होगी। यानी अगर इस अवधि में किसी बीमित व्यक्ति की नौकरी जाती है तो उसे तीन माह तक 50 फीसदी वेतन पर बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।

बैठक में पांच एकड़ भूमि के खंडों के अधिग्रहण को मंजूरी दी गई। इसके तहत कर्नाटक के हरहोली और नरसापुर में 100 बेड के दो ईएसआई अस्पताल बनेंगे। इसके अलावा केरल में सात नए ईएसआई औषधालय भी बनाए जाएंगे।

यूपी के शाहजहांपुर में भी 30 बेड का ईएसआई अस्पताल बनाने पर सहमति दी गई। यह भी तय किया गया है कि अगर किसी एसआई अस्पताल में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उसका लाभ देने के लिए बीमित व्यक्ति को निजी चिकित्सकों की सेवा का मौका दिया जाएगा। खास बात यह भी है कि जहां भी ईएसआई अस्पताल 10 किलोमीटर से अधिक दूर होगा, वहां मरीज को सौधे पैनल में शामिल अस्पतालों में इलाज का मौका मिलेगा।

यह भी तय किया गया है कि दिल्ली के रोहिणी में अस्थायी भवनों से काम कर रहे ईएसआई डेंटल कॉलेज को ईएसआई अस्पताल बसई दारापुर में नए भवन में (शिफ्ट किया जाएगा। ईएसआई की बैठक में अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना की अवधि बढ़ाए जाने से उत्तराखंड के भी करीब साढ़े सात लाख ईएसआई साभार्थियों को एक सुरक्षा मिल गई है।

advertisement at ghamasaana