
नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने जबरदस्त बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। फिलहाल वह बिग बॉस ओटीटी सीरीज का हिस्सा थीं लेकिन वह अब शो से बाहर हो गई हैं।
शो से बाहर होने के बाद उर्फी ने अपने मुश्किल समय को लोगों के साथ साझा किया है। उर्फी ने कहा कि जब मेरी तस्वीरों को पोर्न साइट पर अपलोड किया गया था तो परिवार में मेरा किसी ने साथ नहीं दिया था। उर्फी ने कहा कि मैं पीड़िता थी लेकिन लोगों को लगा कि मैं सीक्रेट तरीके से पोर्न फिल्मों में काम करती हूं।
एक मंच पर बातचीत के दौरान उर्फी ने कहा कि यह काफी मुश्किल दौर था क्योंकि मेरे साथ मेरे परिवार का सपोर्ट नहीं था। मेरे परिवार ने मुझपर आरोप लगाया कि मैंने खुद ही ये किया है।
यही नहीं मेरे रिश्तेदार तो मुझे पोर्न स्टार तक कहने लगे थे। ये लोग चाहते थे कि मेरे बैंक अकाउंट को चेक किया जाए इसमे करोड़ रुपए मिल सकते हैं। मेरे पिता ने मुझे बहुत प्रताड़ित किया, मेरे साथ दो साल तक टॉर्चर किया गया।