उत्तराखंड की बास्केटबॉल और कबड्डी की टीम फाइनल

dehradun city news
0 0

देहरादून l 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने के लिए उत्तराखंड की बास्केटबाॅल टीम का चयन हो गया है। पुरुष और महिला टीम के लिए कुल 15-15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। नौ साल पहले वर्ष 2015 में केरल में हुए राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की बास्केटबाॅल टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया था। उम्मीद है कि इन राष्ट्रीय खेलों में भी राज्य की टीम अपना वही प्रदर्शन दोहराएगी।

वर्ष 1934 में बास्केटबाॅल को राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया था। वर्ष 1950 में बास्केटबाॅल फेडरेशन ऑफ इंडिया का गठन हुआ था। उत्तराखंड में इस खेल को 2002 में तब पहचान मिली जब बास्केटबाॅल एसोसिएशन का गठन किया गया। राज्य टीम के कप्तान विशेष भृगुवंशी मूल रूप से उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं।

उत्तराखंड के कई बास्केटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में परचम लहरा चुके हैं। उत्तराखंड की बास्केटबाल टीम नेशनल चैंपियनशिप में 2014 में सिल्वर, 2015 में गोल्ड और 2018 में ब्रांज मेडल जीत कर जलवा दिखा चुकी है। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की बास्केटबाॅल टीम पदक की प्रबल दावेदार के तौर पर देखी जा रही है।

महिला टीम : दीपिका चौधरी, अपर्णा सिंह, ऋतु, मान्या रावत, यशिका बिष्ट, आकृति ढौंढियाल, रिदा फातिमा, विपासना शर्मा, अंजू, दीपा मनराल, पूजा विकास कंडारी, मुस्कान कुकरेती, तिवशा सिंह, इशिका सिंह और खुशी रुदौला।

पुरुष टीम : मयंक वर्मा, आर्यन ध्यानी, अभिषेक राय, विशाल त्यागी, अंकित मलिक, अनंत शर्मा, वैभव चौधरी, ऋषभ नेगी, राजेंद्र सिंह नेगी, गजराज सिंह, विनायक कुमार, विक्रांत पंवार, हिम्मत सिंह ग्रेवाल, हरकीरत सिंह सिद्धू और प्रियांशु चंद।

कबड्डी के लिए भी शुक्रवार को उत्तराखंड की टीम का चयन हो गया है। पुरुष टीम में 17 और महिला टीम में 12 खिलाड़ियों को फाइनल किया गया है। राज्य गठन के समय कबड्डी एसोसिएशन का गठन कर लिया गया था। उत्तराखंड की टीम ने हाल ही में बालक वर्ग की टीम ने नेशनल जूनियर में सिल्वर मेडल जीता था। 2023 में लड़कियों की टीम नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीतकर परचम लहरा चुकी है।

पुरुष टीम : अंशु, हर्ष, रोहित नेगी, अंशु, सिद्धार्थ, रविंद्र सिंह, प्रेम सिंह, राजन, अमन चौहान, यथार्थ देशवाल, अंकित शर्मा, उदित कुमार, मंगलेश, दीपक लोहान, आकाश मालिक, प्रकाश जगवान, विशाल सैनी, पंकज शर्मा।

महिला टीम : ममता, मानसी, दृष्टि चौहान, सबा अंजुम, भूमिका, मोनिका नेगी, अंजीता, पूजा मेहरा, साक्षी चौधरी, आंचल गुप्ता, तुलसी चौहान, मोनिका नयाल।

advertisement at ghamasaana