उत्तराखंड सरकार ने रातोरात बदल डाले 63 आईएएस और आईपीएस

1 0

देहरादून। पुष्कर धामी सरकार का नौकरशाहों में अदला-बदला अभियान जारी है। शनिवार देर रात एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत शासन ने भारतीय प्रशासनिक व पुलिस सेवा के अलावा 83 अफसरों का तबादला कर दिया गया है। इसमें टिहरी की जिलाधिकारी ईवा को टिहरी में ही जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बना दिया गया है। वहीं शासन में 63 आईएएस और 20 आईपीएस अफसरों की कुर्सियां हिला डाली हैं। सचिव कार्मिक ने अफसरों के तबादलों का आदेश देर रात में जारी किया है।

ये अफसर किए इधर से उधर

जारी आदेश के मुताबिक भारतीय पुलिस सेवा के 20 अफसरों का तबादला किया गया है, जबकि कई जिलों के कप्तान बदले हैं। इनमे जन्मेजय खंडूड़ी को देहरादून का पुलिस कप्तान बनाया गया है। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार भेजा गया है, जबकि उनके स्थान पर दून का कप्तान जन्मेजय प्रभाकर खंडूडी को बनाया गया है। अपर सचिव आनंद स्वरूप से निबंधक सहकारिता हटा दिया गया है। यह जिम्मेदारी आलोक कुमार पांडेय देखेंगे। सचिव इकबाल अहमद को अपर सचिव ऊर्जा का भी प्रभार दिया है। अपर सचिव गृह के कृष्ण कुमार पुलिस मुख्यालय के अवमुक्त कर दिया गया है।

प्रभारी सचिव प्रकाश चंद दुमका को जिला आयुक्त आवास बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मतोलिया अधिशासी निदेशक, राजस्व पुलिस भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा का प्रभार हटा दिया गया है। अपर जिलाधिकारी टिहरी रामशरण शर्मा को सचिव जिला विकास दिया गया है।

अपर सचिव उमेश नारायण को टिहरी का अतिरिक्त प्रभार दिया है। आयुक्त संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड एवं नगर विकास का तबादला अपर जिलाधिकारी प्रशासन विकास प्राधिकरण के पद पर किया गया है। पंकज उपाध्याय को हल्द्वानी नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है, सचिव जिला विकास प्राधिकरण सुंदर लाल सेमवाल को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर आकांक्षा वर्मा को काशीपुर नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है।

advertisement at ghamasaana