Uttarakhand Accident News रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, घोलतिर क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे अब तक 3 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 10 यात्री अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
राजस्थान की थी बस, बद्रीनाथ जा रहे थे यात्री
हादसे का शिकार हुई टेंपो ट्रैवलर राजस्थान की थी और उसमें सवार सभी यात्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर निकले थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे संतुलन बिगड़ने के बाद यह वाहन गहरी खाई में गिर गया और फिर नदी में समा गया।

घायलों की हालत गंभीर, कई बोलने की स्थिति में नहीं
रेस्क्यू टीमों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। अब तक कुछ घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, हालांकि कई यात्री इतनी गंभीर अवस्था में हैं कि बात करने की स्थिति में भी नहीं हैं।
SDRF, पुलिस और स्थानीय प्रशासन जुटा राहत कार्यों में
हादसे की जानकारी मिलते ही थाना अगस्त्यमुनि, रतूड़ा एवं गोचर से पुलिस बल के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीमें भी तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। राहत एवं बचाव अभियान वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में चल रहा है। लापता यात्रियों की खोजबीन के लिए नदी और आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान जारी है।
पुलिस की आमजन से अपील – अफवाहों से बचें
रुद्रप्रयाग पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और किसी भी तरह की भ्रामक या अपुष्ट सूचना पर विश्वास न करें। सत्यापित जानकारी के लिए केवल आधिकारिक सूत्रों पर ही भरोसा करें।

