विकी कौशल ने दोस्त मालविका मोहनन के साथ मनाया ओणम का त्योहार

1 0

नई दिल्ली। विकी कौशल हाल ही में सुर्खियों में रहे। ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि विक्की ने कटरीना कैफ से सगाई कर ली है। इसके बाद अब वो अपने बचपन की दोस्त मालविका मोहनन के साथ ओणम का त्योहार मनाते नजर आए हैं।

बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल ने बचपन की दोस्त मालविका मोहनन के साथ ओणम का पर्व मनाया हैl जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

तस्वीरों में मालविका पारंपरिक परिधान पहने नजर आ रही हैं, जिसमें वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं। उनके साथ विकी कौशल के अलावा परिवार के कई सदस्य भी साथ नजर आ रहे हैं।

advertisement at ghamasaana