बस्ती। हर्रैया तहसील क्षे़़त्र के एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।
मामला छावनी कस्बे का है। यहां एनएचआई द्वारा लोगों को जमीन और मकान पर मुआवजा दिया जा रहा है। क्षेत्र का लेखपाल लोगों से मुआवजा बढ़ाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है। उसकी इसी वसूली का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया।
वहीं वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति का आरोप है कि लेखपाल अब उसे फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन से लेखपाल पर कार्रवाई करने की मांग की है।