पत्नी ने शराब के लिए रोक-टोक की तो पति ने ससुराल में फांसी लगा ली

fansi
0 0

बिजनौर। धामपुर के एक व्यक्ति ने थाना क्षेत्र के गांव बगदाद अंसार में अपनी ससुराल में बुधवार देर रात्रि करीब 11:00 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया गया कि कि मृतक को उसकी पत्नी शराब आदि का व्यसन करने के लिए मना करती थी । जिसके कारण उनमें विवाद रहता था । बताया गया कि इसी कारण से सब्बू ने अपनी ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

बताया गया कि मोहल्ला बंदूकचियान निवासी सब्बू उम्र लगभग 28 वर्ष जाति अंसारी पुत्र अब्दुल अज़ीज़ की शादी थाना क्षेत्र के गांव बगदाद अंसार में दस साल पहले हुई थी। सब्बू अपनी ससुराल ग्राम बगदाद अंसार में था। बताया गया कि पत्नि से विवाद के कारण फांसी लगा ली। जिन्हें परिजनों द्वारा कस्बा धामपुर में एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु लाया गया। जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पुलिस ने मृतक व्यक्ति के सब को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा है। बताया गया कि मृतक सब्बू की शादी ग्राम बगदाद अंसार में 10 वर्ष पहले हुई थी। मृतक तीन बच्चों का पिता था। मृतक द्वारा शराब का सेवन किए जाने पर पत्नी द्वारा रोक-टोक करने पर विवाद हो गया । जिससे खिन्न होकर सब्बू ने अपनी ससुराल में खुद ही फांसी लगा ली । परिजनों की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

advertisement at ghamasaana