पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी ने भी गटक ली शराब… और फिर हो गया हंगामा

1 0

मेरठ। शराबी पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी ने भी घर में रखी शराब पी ली। यह देख पति का पारा चढ़ गया और दोनों में जमकर नोंकझोक हुई।

हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची तो पुलिस उन्हें थाने लेकर आ गई। यहां पति के दोबारा शराब न पीने और माफी मांगने पर परिजनों की सुपुर्दगी में उन्हें घर भिजवा दिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाला युवक पिछले कई दिन से शराब के नशे में हंगामा कर रहा था । मंगलवार रात वह शराब पीकर आया।

घर में भी शराब पी और फिर सो गया। सुबह उठा तो बोतल खाली देख बिगड़ गया। वह पत्नी के पास पहुंचा तो पता चला कि बोतल की बीच शराब उसने पी ली है और वह बेहद नशे में थी। यह देख युवक का पारा चढ़ गया और उसने हंगामा शुरू कर दिया।

आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। हंगामा बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पहुंची और दोनों को थाने ले आई। यहां भी काफी देर हंगामा होता रहा। नशा उतरने के बाद पत्नी ने शराब पीने का राज खोला।

advertisement at ghamasaana