बढ़ती उम्र के साथ भूलने की बीमारी में जकड़ते जा रहे लोग, चिकित्सकों ने ये बताए लक्षण

1 0

बुलंदशहर। उम्र के साथ ही भूलने की बीमारी भी बढ़ने लगी है। मस्तिष्क में होने वाले परिवर्तन के कारण कार्य करने और महसूस होने की क्षमता प्रभावित होने लगती है। चिकित्सकों की मानें तो कभी-कभी अल्जाइमर के रोगियों की स्थिति इतनी बुरी हो जाती है कि वे कपड़े पहनना और नहाने जैसे कार्यों को कैसे करना है, भूल जाते हैं।

मनोचिकित्सक डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अल्जाइमर एक ऐसी बीमारी है, जो व्यक्ति की याददाश्त को नष्ट कर देती है। जिला अस्पताल में रोजाना दो से तीन केस सामने आते हैं। मरीजों की उम्र 45 वर्ष से अधिक होती है। लगातार तनाव, ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीजों में ज्यादातर यह समस्या देखने को मिल रही है। बीमारी के दौरान पहले लोगों को नाम भूल जाना, अपने विचारों को व्यक्त करने में कठिनाई, निर्देशों का पालन करने में दिक्कत और किसी बात को समझने में परेशानी होना आदि हो सकते हैं। इस बीमारी से अपनों को बचाने के लिए परिवार के सदस्यों, मित्रों की भूमिका अहम होती है, मरीज के प्रति अपनापन रखें।

अल्जाइमर के लक्षण

  • बार-बार एक ही बात और प्रश्न दोहराना।
  • बातचीत, अप्वॉइंटमेंट या इवेंट भूलना और बाद में याद न आना।
  • चीजों को खो देना और वापस ढूंढने में असमर्थ होना।
  • अपनी जगह को न पहचानना।
  • परिवार के सदस्यों और रोजमर्रा की वस्तुओं के नाम भूल जाना।
  • डिप्रेशन, उदासीनता व समाज से दूरी बनाना।
  • दूसरों पर शक करना, चिड़चिड़ापन और गुस्सा आना।
  • नींद की आदतों में बदलाव व भ्रम करना।
    बचाव के उपाय
  • प्रतिदिन कम से कम एक घंटा योगासन करें।
  • अधिक ऑयली खाद्य और पेय पदार्थों के सेवन से बचें।
  • नियमित रूप से निर्धारित मात्रा में बादाम व अखरोट खाएं।
  • ताजे फल और हरी सब्जियां आदि का सेवन करें।

55 की उम्र वालों में संभावना अधिक
कोरोना से भूलने की बीमारी संबंधित अभी कोई केस नहीं मिला है। अल्जाइमर एक ऐसी बीमारी है, इसे दवाओं के आधार पर केवल उच्च और निम्न स्तर पर कर सकते हैं, लेकिन इसे जड़ से समाप्त नहीं किया जा सकता। यह रोग अधिकांशत: 55 साल से अधिक उम्र वाले लोगों में अधिक होने की संभावना रहती है- डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ मनोचिकित्सक जिला अस्पताल

मस्तिष्क की कोशिकाएं हो जाती हैं नष्ट
अल्जाइमर रोग मस्तिष्क की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाकर उन्हें नष्ट कर देता है। यदि कोई व्यक्ति अल्जाइमर से पीड़ित है तो उसके ब्रेन की सेल्स गिरने लगते हैं। यह रोग अधिकांशत: मधुमेह और अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित रोगियों को ही होता है। अल्जाइमर बीमारी के लक्षण मिलने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें -डॉ. राजीव अग्रवाल, न्यूरो सर्जन

advertisement at ghamasaana