कागजों में उम्र कम दिखा प्रधान बन गई महिला, जांच में हुआ खुलासा, मुकदमा दर्ज

0 0

बागपत। दोघट के कान्हड़ ग्राम प्रधान के खिलाफ पंचायत चुनाव में आयु सीमा छिपाने पर बुद्धू पुत्र उमरे की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर ग्राम प्रधान सोनम पत्नी संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
शिकायत कर्ता का आरोप है कि ग्राम पंचायत चुनाव नामांकन में सोनम की आयु 20 वर्ष तीन माह 15 दिन थी, जबकि नामांकन में प्रधान पद के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष है। नामांकन करते समय पीठासीन अधिकारी के समक्ष दिए दस्तावेजों में उसकी आयु 24 वर्ष दर्शाई गई
वह अशरफाबाद के एक ईंट भट्ठे पर परिजनों के साथ मजदूरी करती थी। जिसे कान्हड़ का संजय लेकर फरार हो गया था। सोनम के पिता श्याम सिंह की शिकायत पर सीएमओ कार्यालय से सोनम की आयु की पुष्टि हुई थी।
थानाध्यक्ष रवि रतन सिंह का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर कान्हड़ ग्राम प्रधान सोनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाही कराई जाएगी।

advertisement at ghamasaana