शामली-बन्द कमरे मे मिला महिला का शव, पति फरार

0 0

शामली। चौसाना में खेडकी मार्ग पर रविवार सुबह बंद मकान में महिला का शव मिला है। महिला अपने पति के साथ अकेली रहती थी। पति ने गांव मे रहने वाले अपने रिश्तेदारो को अपनी पत्नी के फांसी लगाने की बात बताई और खुद फरार हो गया।

रिश्तेदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर महिला के शव को कब्जे में लिया पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना भिजवा दी है । मृतक महिला का नाम यासमीन है । महिला के गले पर रस्सी के निशान मिले है और शरीर के अन्य हिस्सो में भी चोट के निशान पाये गये है।

बताते है कि महिला अपने पति मोहसिन के साथ पिछले दो साल से चौसाना में रह रही थी। मृतक का पति मोहसीन मूलरूप से गांव सनौली खुर्द जिला पानीपत हरियाणा का निवासी है जबकि महिला गांव नावला जिला मुजफ्फरनगर की निवासी है।

तीन साल से लिवइन में रहने के बाद दोनो ने शादी की थी। मृतका का पति लकडी का कारीगर है। पुलिस ने पति पर हत्या करने का शक जताते हुए तलाश शुरु कर दी है । सीओ कैराना जितेन्द्र सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। सीओ का कहना है कि जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

advertisement at ghamasaana