मामा के घर से राखी बंधवाकर लौट रहे युवक की हादसे में मौत

accident
0 0

गोंडा। मामा के घर से राखी बँधवा कर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया ।

जनपद बस्ती के गौर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनघटा के ऊनिराव गांव के निवासी सूरज यादव पुत्र बबलू 20 वर्ष रक्षाबंधन के दिन अपनी बहन से राखी बंधवाकर अपने मामा के घर राखी बंधवाने आया था।

वहाँ राखी बंधवाकर बाइक से अपने गांव जा रहा था। तभी मसकनवा – बभनान मार्ग पर करमा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना छपिया पुलिस को मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह मयफोर्स पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।

मृतक के मामा रमेश यादव ने बताया कि रविवार को सुबह सूरज यादव घर आया था। जो राखी बंधवाने के बाद अपने घर जा रहा था।जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गया है। उन्होंने बताया कि मृतक सूरज अपने माँ बाप का इकलौता पुत्र था।

advertisement at ghamasaana